समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण को लेकर जहां जिला प्रशासन सतर्क और सजग है. वहीं, आसपास के जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड आ गया है. प्रशासन ने इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. कोरोना पॉजिटिव मरीज रखने के लिए शहर के दो निजी नर्सिंग होम का चयन किया गया है. जिसे, आइसोलेशन सेंटर बनाते हुए सेनेटाइज करवाया गया है.
जिला प्रशासन ने शहर के दो निजी नर्सिंग होम को आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिन्हित किया है. जगदीश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आदर्श नगर और वैष्णवी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मोहनपुर को आइसोलेशन केंद्र बनाया गया है. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने दोनों केंद्रों का निरीक्षण कर प्रबंधन और हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टरों से बातचीत की. इस दौरान डीएम ने सेनेटाइजिंग कराने का निर्देश दिया.