बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में सुधा डिस्ट्रीब्यूटर और वैन चालक की गोली मारकर हत्या - समस्तीपुर में चली गोली

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में अपराधियों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों में एक सुधा दूध कंपनी के डिस्ट्रिब्यूटर और गाड़ी का ड्राइवर थे. अपराधी लूटपाट की नियत से पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Aug 23, 2021, 11:05 PM IST

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. सुधा दूध कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर (Sudha Distributor) से लूटपाट के दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना में सुधा डिस्ट्रिब्यूटर सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं गाड़ी के चालक मो. पप्पू की मौत इलाज के लिए ले जाने के दौरान हो गयी. वारदात को दलसिंहसराय एनएच 28 के निकट सरदारगंज स्थित सुधा मिल्क पार्लर (Sudha Milk Parlour) में अंजाम दिया गया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने 3 सगे भाइयों पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत

स्थानीय लोगों की मदद से डिस्ट्रिब्यूटर को दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत मौके पर ही हो गयी थी. वहीं चालक की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया गया था, जहां रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही दलसिंहसराय थाना सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई हैं.

बताया जाता है कि अपराधियों ने दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर कैश लूटने लगे थे. तभी विरोध करने पर दोनों को गोली मार दी. डिस्ट्रिब्यूटर को दो गोली सीने में लगी और चालक पप्पू को एक गोली कनपटी के पास लगी. मृतक की पहचान पचपैका गांव निवासी सुनील कुमार राय एवं चालक दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मौलवीचक नवादा निवासी मो. पप्पू के रूप में हुई है.

इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोगों ने बताया कि इस घटना से पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठ रहे हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना से आम आदमी काफी सहमा हुआ है. घटना को लेकर सीपीएम कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पुलिस पदाधिकारी से की है. साथ ही कहा कि हम अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर उग्र आंदोलन चलाएंगे.

बता दें कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर सुधा डिस्ट्रीब्यूटर एवं सुधा डेयरी के गाड़ी चालक मो. पप्पू को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधी लूटपाट करने पहुंचे थे. विरोध करने पर दोनों को गोली मारी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोग पुलिस प्रशासन पर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. घटना से नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर काफी देर तक हंगामा किया.

यह भी पढ़ें- CPWD ठेकेदार को गोली मारने वाले 2 गिरफ्तार, भाभी की चेन के लिए लगा दी थी जान की बाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details