समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. समस्तीपुर जंक्शन (Samastipur Junction) पर करीब 26 करोड़ की लागत से दो नए प्लेटफार्म (Two New Platforms) बनने वाले हैं. यह दो नए प्लेटफार्म पुराने वाशिंग पीट के स्थान पर बनाये जाएंगे. यह जानकारी रेल मंडल के निर्माण विभाग ने दी है.
यह भी पढ़ें -गजब! इस ट्रेन की रफ्तार से गच्चा खा रहे रेल यात्री.. 17 KM की दूरी तय करने में लगते हैं 84 मिनट
पूर्व मध्य रेल मंडल के समस्तीपुर जंक्शन पर व्यस्त प्लेटफार्म की वजहों से डीएमयू से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की परेशानी समाप्त होने वाली है. दरअसल, रेल डिवीजन के निर्माण विभाग ने 26 करोड़ की लागत से 540-540 मीटर लंबा दो प्लेटफार्म को लेकर टेंडर जारी किया है. इन दोनों नए प्लेटफार्म से सिर्फ डीएमयू ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.