बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: रेलवे लाइन के पास कार्टन में बंद मिले दो नवजात, दो परिवारों ने अपनाया

समस्तीपुर में हृदयहीन मां-बाप अपने कलेजे के टुकड़ों को एक कार्टन में बंद कर रेलवे लाइन के पास छोड़कर भाग गए. बच्चों के रोने की आवाज सुन जब लोगों ने कार्टन खोला तो उसके अंदर दो नवजात मिले. इसमें से एक कही तबीयत ठीक नहीं थी. बताया जा रहा है कि दोनों ही बच्चों को अलग-अलग स्थानीय परिवार ने अविलंब गोद ले लिया और अपने घर लेकर चले गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 14, 2023, 8:13 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में रेलवे लाइन के पास बुधवार को कार्टन में बंद दो नवजात बरामद किये गए. दोनों जीवित अवस्था में थे. एक साथ दो शिशु मिलने की खबर पूरे इलाके में फैल गई. इसके बाद वहां आसपास के लोगो की भीड़ जुट गई. दोनों बच्चों के देखकर ऐसा प्रतीत होता था कि दोनों का जन्म कुछ देर पहले ही हुआ होगा. क्योंकि दोनों के नाभि से खून निकल रहा था. इस तरह से नवजात को लावरिस छोड़ देने के लिए लोग बच्चे के मां-बाप को कोसते दिखे.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में इंसानियत शर्मसार, कचरे में मिला नवजात बच्ची का शव

कार्टन के अंदर से आ रही थी रोने की आवाज: दरअसल, पटोरी थानाक्षेत्र के जननायक कर्पूरी स्टेडियम व रेलवे लाइन के बीच एक महिला को बंद कार्टन में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनने पर महिला कार्टन के पास गई और उसका ढक्कन हटाया तो सन्न रह गई. कार्टन के अंदर दो नवजात शिशु बिलख रहे थे. फिर देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई. इतने में वहीं के दो स्थानीय लोगों ने एक-एक बच्चे को गोद ले लिया और अपने-अपने घर लेकर चले गए.

एक नवजात अस्तपाल में भर्ती: दोनों नवजात में से एक की तबीयत ठीक नहीं थी. स्थानीय लोगों की मानें तो एक बच्चा अस्वस्थ्य था. इस कारण उस बच्चे को गोद लेने वाले परिवार ने अविलंब एक निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया. वैसे मिल रही जानकारी के इस नवजात के हालात में सुधार हो रहा. वहीं दूसरा नवजात पूरी तरह से स्वस्थ्य है. डिब्बे में बंद नवजात के मिलने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं आसपास के लोग इन नवजात को देखने के लिए लगातार पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details