बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर चूरा मिल में लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर दो लाख रुपये लूटे - Four Criminals Loot In A Shop At Samastipur

समस्तीपुर में लूट की घटना हुई है. इस लूट में करीब दुकान में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान मालिक को डराकर दो लाख रुपये नगद लूट लिए. उसके बाद वहां से फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर चूरा मिल
समस्तीपुर चूरा मिल

By

Published : Aug 20, 2022, 8:13 AM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में चोरीकी घटना को अंजाम दिया गया है. जिले केउजियारपुर थाना क्षेत्र (Ujiyaarpur Police Station) के गावपुर योगी चौक पर चूरा मिल और किराना स्टोर के नाम से मशहूर दुकान पर हथियार के बल पर चार अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट (Loot Of 2 Lakh Rupee In Samastipur) लिये हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान में छानबीन करने के बाद अपराधियों की तलाश में जुटी है. बताया जाता है कि दो दिन पहले भी इसी पंचायत से दो बदमाशों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:कार में टक्कर लगने पर ट्रक चालक का अपहरण, पुलिस ने छुड़ाया, 6 आरोपी गिरफ्तार

चूरा दुकान में लूट का मामला:दरअसल यह मामला जिले के गावपुर पंचायत स्थित गावपुर योगी चौक का है, जहां पर एक चूरा मिल एवं किराना स्टोर के नाम से मशहूर दुकान में मालिक रात के समय घर जाने से पहले कैश निकालकर मिला रहा था. उसी समय दुकान में चार अपराधी पहुंचे और हथियार के बल पर दुकानदार को डराने के बाद कुल दो लाख रुपए लूटकर (Four Criminals Loot In A Shop At Samastipur) मौके से फरार हो गये.

पढ़ें: समस्तीपुर में मॉब लिंचिंग: बैल चोरी करने आए युवक को भीड़ ने उतारा मौत के घाट

जांच में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि दो दिन पहले भी बेलारी पंचायत में अपराधियों ने पिस्टल लहराया था. सूचना मिलने पर नजदीकी थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बेलारी हाई स्कूल के पास से दबोचकर उन अपराधियों को जेल भेजा था. जानकारी यह भी मिली है कि उन दोनों बदमाशों को छुड़ाने के लिए एक जनप्रतिनिधि ने मोटी रकम भी थानाध्यक्ष को देने भी बात कही, लेकिन थानाध्यक्ष ने मना कर दिया था. उसके बाद दुकान में लूट की घटना पर बात करते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details