बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर, हालत नाजुक - samstipur local news

जिले में सड़क हादसे की खबर सामने आयी है. जहां एक कार सवार ने साइकिल सवार युवक को टक्कर मार दी. घटना में दोनों बुरी तरीके से घायल हो गए. दोनों का समस्तीपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

समस्तीपुर
नियंत्रित कार ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर,

By

Published : Dec 12, 2020, 10:11 AM IST

समस्तीपुर:जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया घाट के समीप साइकिल सवार को अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही साइकिल सवार वृद्ध बांध किनारे गिर गया और कार बांध से नीचे पलट गई. घटना में कार सवार युवक व साइकिल सवार वृद्ध दोनों जख्मी हो गए.

दोनों का अस्पलताल में चल रहा इलाज
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी, वहीं दोनों को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी विभूतिपुर में भर्ती कराया. जहां वृद्ध की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं कार सवार युवक का भी इलाज जारी है.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर निवासी 65 वर्षीय गणेशी राय के रूप में की गई है. वहीं कार सवार युवक की पहचान 22 वर्षीय अभिषेक कुमार के रूप में की गई है. इधर घटनास्थल पर पहुंचकर विभूतिपुर पुलिस कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details