समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में छात्रों से मजदूरी करवाने के मामले में दो हेड मास्टर (Two HMs suspended in samastipur) को जिला शिक्षा पदाधिकारीमदन राय ने निलंबित कर दिया है. दरअसल दो दिन पहले जिले में आयोजित हुई चहक कार्यक्रम (Chehak Program in Samastipur) के दौरान बीआरसी मोहिउद्दीननगर से छोटे छोटे बच्चों के सर पर किताब ढुलवाने का मामला तूल पकड़ा था. जिसके बाद हनुमान नगर मिडिल स्कूल (Hanuman Nagar Middle School) की हेड मास्टर सुचित्रा रेखा राय और नारायणपुर मिडिल स्कूल (Narayanpur Middle School) के हेड मास्टर सुरेश पासवान को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें - घूस लेते रंगेहाथ धराए कार्यपालक अभियंता, विजिलेंस टीम मारा छापा, घर में मिली अकूत संपत्ति