बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः पोखर में डूबकर दो बच्चियों की मौत - samastipur

पोखरे में नहाने गई चार बच्चियों में से दो की मौत डूबने के कारण हो गई. वहीं, दो बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. घटना कि सूचना मिलते ही एएसआई मनोज कुमार अपने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे.

samastipur

By

Published : Oct 15, 2019, 5:36 PM IST

समस्तीपुरःशिवाजीनगर ओपी थाना क्षेत्र स्थित खोरबंधा टोले में पोखर में नहाने के दौरान चार बच्चियां डूब गई, जिसमें दो बच्ची की मौत डूबने के कारण हो गई. जबकि दो बच्चियों को ग्रामीणों ने बचा लिया. जिन्हें इलाज के लिए शिवाजीनगर पीएचसी अस्पताल लाया गया ,जहां दोनों बच्ची का इलाज चल रहा है.

गहरे पानी में डूबने से दो बच्ची की मौत
जानकारी के अनुसार गांव के मनोज पासवान की 11 साल की बेटी नंदनी कुमारी और 9 वर्षीय पुत्री रजनी कुमारी, अमरजीत पासवान की पुत्री खुशबू कुमारी, किशोर पासवान की पुत्री प्रियांशु कुमारी पोखरे में नहाने गई थी. उसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण दो बच्ची की डूबकर मौत हो गई. बचाने गई दो बच्ची भी डूब गई. लेकिन गांव वालों ने उन्हें बचा लिया. घटना कि सूचना मिलते ही एएसआई मनोज कुमार अपने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. पुलिस ने दोनों बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया.

डूबने से दो बच्ची की मौत

गांव में मातम का माहौल
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बीडीओ, अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को दी. जिसके बाद पीएचसी से एंबुलेंस उक्त गांव भेज कर दोनों बेहोश लड़की को इलाज के लिए शिवाजीनगर पीएचसी अस्पताल लाया गया. जहां दोनों बच्चियों का उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद पूरा गांव गमगीन है. 4 बच्चों की डूबने की खबर से आसपास के लोगों की मौके भीड़ उमड़ गई.

इलाज के लिए बच्ची को ले जाते परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details