बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एनएच 28 पर हंगामा - समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में मौत

समस्तीपुर में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर हंगामा किया.

samastipur
सड़क दुर्घटना में दो की मौत

By

Published : Sep 29, 2020, 3:43 PM IST

समस्तीपुर:जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 आर.बी.कॉलेज के पास बेलगाम टैंकर ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया. जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे भाई को गंभीर हालत में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मार्केट जा रहे थे दोनों भाई
मृत युवक की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी संजय साह के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार चचेरे भाई के साथ बाजार जा रहा था. इसी क्रम में एनएच पर टैंकर की चपेट में आ गया. जिससे एक भाई की मौत हो गई दूसरा भाई घायल हो गया.

आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को घंटों जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा और बीडीओ प्रफुल्ल चंद्र प्रकाश लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. साथ ही 20 हजार का चेक प्रदान किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर, एक की मौत
दूसरी घटना नगर गामा पंचायत के विश्वास पुर गांव की है. जहां एक साइकिल सवार युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिससे साइकिल सवार युवक जख्मी हो गया. लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के अहियापुर निवासी जीवछ साह के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details