समस्तीपुर:समस्तीपुर के विभूतिपुर किसान भवन में किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर (two day training camp) का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण शिविर में किसानो को मोती की खेती से करने का प्रशिक्षण दिया गया. जिले में पहली बार इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में सूबे के कई हिस्सों में मोती की खेती (pearl cultivation in Samastipur) से किसान जुड़े है. वहीं जिले के इच्छुक किसानों को भी अब इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से इससे जोड़ने का सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-घंटों इंतजार के बाद भी बीज नहीं मिलने से किसान नाराज, किया हंगामा
दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन:किसानों को अपने पारंपरिक खेती से इतर अपने खेतों में मोती उगाने को लेकर प्रशिक्षित किया गया. जिले के विभूतिपुर प्रखंड में इसको लेकर किसान दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के जरिए किसानों को इससे जोड़ने की कोशिश हुई. किसानो को बताया गया कि कैसे किसान अपने खेतो मे मोती उगाए, कैसे वो इसे रोजगार का शसक्त जरिया बनाये.
किसान सलाहकार समिति ने किया था आयोजन:किसान सलाहकार समिति के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर (two day training camp) का आयोजन किया गया था. जिसमें किसानों को कई तकनीकी जानकारी से उन्हें अवगत कराया गया. इस प्रक्षिक्षण का उद्घाटन स्थानीय विधायक अजय कुमार के द्नारा किया गया. वहीं इस दौरान चयनित किसान व इससे जुड़े विशेषज्ञ इसमें शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-नवादाः वारिसलीगंज में यूरिया की किल्लत से किसान परेशान