समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 के डैनी चौक पर दो बाइक सवार अपराधियों ने रेलवे ठेकेदार को गोली मार दी. साथ ही उससे 15 हजार रुपये और कई सामान भी छीनकर फरार हो गए. इसके बाद स्थानीयों ने घायल ठेकेदार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है.
समस्तीपुर: अपराधियों के हौसले बुलंद, रेलवे ठेकेदार को मारी गोली - एनएच 28 डैनी चौक पर मारी गोली
घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे डीएसपी कुंदन कुमार और थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र पीड़ित ठेकेदार से पूछताछ कर रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.
ठेकेदार को मारी गोली
बताया जा रहा है कि बेगूसराय के मुसफिल थाना क्षेत्र के खम्हार निवासी नलीन कुमार बेगूसराय से महनार सहदेई बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में एनएच 28 डैनी चौक के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने ठेकेदार के बाइक को रुकवाया. इसके बाद अपराधी ठेकेदार से 15 हजार रुपये छीनकर और गोली मारकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने ठेकेदार को गंभीर हालत में दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे डीएसपी कुंदन कुमार और थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र पीड़ित ठेकेदार से पूछताछ कर रहे हैं. डीएसपी ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.