बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक ही घर के 2 लाल चढ़े दिल्ली अग्निकांड की भेंट, गांव में छाया मातम - delhi fire

हरिपुर गांव के एक घर के 3 लड़के दिल्ली के अनाज मंडी में काम करने गये. लेकिन उनमें से एक ही बच कर घर लौट सका, जबकि 2 अनाज मंडी में लगी आग के भेंट चढ़ गये.

दिल्ली अग्निकांड
दिल्ली अग्निकांड

By

Published : Dec 11, 2019, 9:23 PM IST

समस्तीपुर:दिल्ली अग्निकांड में बिहार के कई घरों के लाल मौत के गाल में समा गए और कई लोग लापता भी हो गये. वहीं जिले के हरिपुर गांव में एक ही घर के 2 युवकों की मौत इस हादसे में हो गई. घटना में उसी घर के एक बेटे की जान बाल-बाल बच गई.

गांव में छाया मातम

दिल्ली अग्निकांड में एक घर के 2 लाल की मौत
जिले के हरिपुर गांव के एक घर के 3 लड़के दिल्ली के अनाज मंडी में काम करने गये. लेकिन उनमें से एक ही बच कर घर लौट सका, जबकि 2 अनाज मंडी में लगी आग के भेंट चढ़ गये. वहीं, बुधवार को दोनों सगे भाई साजिद और वजीर का शव उनके गांव पहुंचा, तो परिजनों के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहा था. शव को देख गांव में भी मातम छा गया.

इस घर के दो लाल चढ़े दिल्ली अग्निकांड की भेंट

'घर में कोई नहीं बचा कमाने वाला'
मृतकों के पिता का कहना है कि घर में कमाने वाला कोई नहीं बचा. एक बेटा किस्मत से बच गया है, जिसको गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद परिजन प्रशासन से मदद की उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि साजिद के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details