समस्तीपुर: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टी के लोग कार्यों में जुटे हुए हैं. वहीं रोसड़ा विधानसभा सीट इस चुनावी जंग में बीजेपी के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दिया है.
समस्तीपुर: रोसड़ा विधानसभा से BJP के दो उम्मीदवारों ने कराया नामांकन - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को जंग तैयारियां तेज हो गई है. इस चुनावी समर में जिले के रोसड़ा विधानसभा सुरक्षित सीट को लेकर बीजेपी के दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कराया है.
बीजेपी के दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर इस चुनावी जंग में बीजेपी के दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है. खास बात यह है कि बीते दिनों जहां पार्टी सिंबल लेकर पहुंचे थे, अब वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ वीरेंद्र कुमार ने अपना नामांकन कराया है.
नेता खुद को बता रहें प्रत्याशी
इस सीट के लिए हायाघाट के बीजेपी के दूसरे नेता वीरेंद्र पासवान भी पार्टी का सिंबल लेकर पहुंच गए. रोसड़ा अनुमंडल में नियम के अनुरूप उनका भी नामांकन हो गया है. इस दौरान खास बात यह है कि दोनों नेता ने खुद को असल प्रत्याशी बता रहे हैं. वहीं बीजेपी चुनाव सेल की तरफ से जारी पत्र भी दिखा रहे हैं.