समस्तीपुर: जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रोड स्थित कमल दास के मुर्गी फार्म पर एक अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ने की जानकारी पर पहुंचे रोसरा थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने देखा कि छोटू कुमार को हाथ बांधकर उसके कमर में एक पिस्तौल रखा हुआ है. छोटू कुमार को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने लगी.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, क्षेत्र में दहशत का माहौल
निर्दोष को फंसाने की साजिश
पूछताछ में पता चला कि छोटू कुमार अपनी पत्नी के साथ पैदल सोनपुर अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान लालपुर चौक के समीप कमल दास और नितेश कुमार मिश्र उर्फ बिट्टू मोटरसाइकिल से पीछे से आए और छोटू कुमार के साथ मारपीट करने लगे. जानकारी पर ग्रामीण जुटे तो कमल दास और बिट्टू ने हथियार के बल पर उसे अपने साथ मुर्गी फार्म ले आए. आपसी रंजिश के कारण हाथ पैर बांधकर तीनों अभियुक्त ने जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस को सूचना देकर उसे फंसाने की साजिश रची.