बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: निर्दोष को फंसाने की साजिश में दो गिरफ्तार, एक फरार - Beat up in old enmity

समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना अंतर्गत आपसी रंजिश में ससुराल जा रहे युवक के साथ मारपीट कर पिस्टल देकर जेल भेजने की साजिश का पुलिस ने खुलासा किया. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी अब भी फरार है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Feb 17, 2021, 7:29 PM IST

समस्तीपुर: जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रोड स्थित कमल दास के मुर्गी फार्म पर एक अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ने की जानकारी पर पहुंचे रोसरा थाना अध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने देखा कि छोटू कुमार को हाथ बांधकर उसके कमर में एक पिस्तौल रखा हुआ है. छोटू कुमार को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पूछताछ करने लगी.

ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, क्षेत्र में दहशत का माहौल

निर्दोष को फंसाने की साजिश
पूछताछ में पता चला कि छोटू कुमार अपनी पत्नी के साथ पैदल सोनपुर अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान लालपुर चौक के समीप कमल दास और नितेश कुमार मिश्र उर्फ बिट्टू मोटरसाइकिल से पीछे से आए और छोटू कुमार के साथ मारपीट करने लगे. जानकारी पर ग्रामीण जुटे तो कमल दास और बिट्टू ने हथियार के बल पर उसे अपने साथ मुर्गी फार्म ले आए. आपसी रंजिश के कारण हाथ पैर बांधकर तीनों अभियुक्त ने जमकर पिटाई की. बाद में पुलिस को सूचना देकर उसे फंसाने की साजिश रची.

पुरानी रंजिश में की पिटाई
एसडीपीओ शहरियार अख्तर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक पिस्तौल जिसके मैगजीन में गोली थी. छोटू कुमार के कमर में खोस दिया और पुलिस को गुमराह करते हुए फोन पर गलत सूचना दी. पुलिस दल ने तत्परता से जांच पड़ताल की, तो सही बात प्रकाश में आई और निर्दोष को जेल जाने से बचाया गया. जिसके बाद कमल दास से गहराई से पूछताछ की गई, तो उसने अपने सहयोगी बिट्टू मिश्र और उमेश मिश्र की इस षड्यंत्र में संलिप्तता स्वीकार कर ली.

ये भी पढ़ें-लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
इसके बाद पुलिस ने कमल दास और उमेश मिश्र को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही नितेश कुमार मिश्र उर्फ बिट्टू मिश्र पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. इस मामले में 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. फरार अभियुक्त नितेश कुमार मिश्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details