समस्तीपुर: रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के सिंधिया गांव में चिमनी पर जा रहा कोयले से लदा ट्रक अचानक पलट गया. इस घटना में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए. हालांकि इसके पलटने से पूरा मार्ग जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई.
समस्तीपुर: कोयले से लदा ट्रक पलटा, वाहनों की लगी लंबी लाइन - truck loaded with coals overturns
जिले के सिंधिया गांव में एक ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
![समस्तीपुर: कोयले से लदा ट्रक पलटा, वाहनों की लगी लंबी लाइन samastipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7047810-300-7047810-1588527261912.jpg)
अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
जानकारी के अनुसार जिले में जारी लॉकडाउन के दौरान ट्रक सिंधिया गांव स्थित राजू साहू के चिमनी पर कोयला लेकर जा रहा था. तभी सड़क किनारे अचनाक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से मार्ग जाम हो जाने के कारण एफसीआई गोदाम से खाद्यान्न लेकर जा रहे वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही आसपास क्षेत्र के कई लोग जमा हो गए. गौरतलब है कि करोना महामारी से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में समस्तीपुर में कुछ कार्य शुरू किए गए हैं, लेकिन इन सब के बीच लोगों को सजग रहना भी जरूरी है.