बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: लॉकडाउन में ग्रामीण क्षेत्रों में फंसे ट्रक चालक, आसपास के घरों से खाना मांग कर मिटा रहे भूख

जिले के शिवाजीनगर में कई ट्रक चालक बिना किसी सुविधा के कई दिनों से फंसे हैं. ट्रक चालक आसपास के घरों से भोजन मांग कर भूख मिटा रहे हैं.

By

Published : May 5, 2020, 4:34 PM IST

samastipur
samastipur

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण दर्जनों ट्रक चालक पिछले कई दिनों से फंसे हैं. पैसे खत्म होने के कारण सभी ट्रक चालक भुखमरी की समस्या झेल रहे हैं. ट्रक चालक आसपास के घरों से भोजन मांग कर भूख मिटा रहे हैं.

ट्रक चालकों ने बताया कि लॉकडाउन से पहले ही व्यवसायियों के यहां सामान पहुंचाने आए थे. सामान पहुंचाकर वापस निकलने के वक्त ही लॉकडाउन शुरु हो गया. तब से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में फंसे हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित व्यवसाई से आवश्यक सहायता मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

ट्रक चालकों की बढ़ रही परेशानियां
बता दें कि, जिले के शिवाजीनगर में फंसे कई ट्रक चालकों की परेशानियां बढ़ रही हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ट्रक चालकों के भाषा समझ में नहीं आने के कारण उन्हें आवश्यक सहायता नहीं मिल रही है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक किचन की व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी ट्रक चालकों को काफी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details