बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में ट्रक और बाइक की टक्कर, एक की मौत.. दो घायल - समस्तीपुर में सड़क हादसा

बिहार के समस्तीपुर में सड़क हादसा (Road accident in Samastipur) हुआ है. जिसमें एक की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

ट्रक और बाइक की टक्कर
ट्रक और बाइक की टक्कर

By

Published : Sep 28, 2022, 2:07 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ पर कल्याणपुर प्रखंड कार्यालय के पास बुधवार को ट्रक और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर (Truck and Bike Collision in samastipur) में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में डीएमसीएच दरभंगा ले जाया गया है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए अस्पातल भेज दिया है.

पढ़ें-सिवान में ट्रक और बाइक की टक्कर, महिला समेत 2 लोगों की मौत

एक की हुई मौत: मृतक की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा जटमलपुर गांव के रामचंद्र राय के पुत्र नीतीश कुमार उम्र 39 वर्ष के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में घायल इसी गांव के संतोष कुमार के पुत्र आदित्य राय 22 वर्ष और रामवृक्ष दास के पुत्र सुमन कुमार 21 वर्ष के रूप में की गई है. लोगों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जटमल पुर से समस्तीपुर आ रहे थे, इसी दौरान समस्तीपुर से दरभंगा की ओर बालू लोड ट्रक ने प्रखंड कार्यालय के पास तीनों को रौंद दिया.

दो गंभीर रूप से घायल: घटना के दौरान ट्रक भी पलट गया. इस घटना में मौके पर ही नीतीश कुमार की मौत हो गई, जबकि आदित्य और सुमन को लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उधर घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

पढ़ें-वैशाली में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details