बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: LJP ने पौधारोपण कर पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान को दी श्रद्धांजलि - समस्तीपुर

समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान की याद में बड़ी संख्या में लोजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण अभियान चलाया. इस मौके पर एलजेपी के कार्यकर्ताओं ने लगाए गए पौधे की देखभाल की प्रतिज्ञा भी ली.

Samastipur
Samastipur

By

Published : Jul 22, 2020, 12:29 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 12:12 AM IST

समस्तीपुर: लोजपा नेता और समस्तीपुर के पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान की पहली पुण्यतिथि पर लोजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पौधारोपन कर उन्हे याद किया. पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यकर्ताओ ने जिले में जगह जगह पौधारोपन अभियान चलाया.

पौधारोपन करते लोजपा नेता
लोजपा दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान की याद में बड़ी संख्या में लोजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण अभियान चलाया. इस मौके पर लोजपा किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर राय ने कहा की स्वर्गीय रामचंद्र पासवान का अपने संसदीय क्षेत्र की जनता और संगठन के प्रति एक अलग लगाव रहा. आज वो हमारे बीच नही हैं. लेकिन उनके पुण्यतिथि के मौके पर हम पौधरोपण के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
देखें रिपोर्ट

चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
इस मौक पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि चाचा जी को गुजरे आज एक साल हो गया. सांसद के रूप में व दलित सेना के अध्यक्ष के रूप में स्वर्गीय चाचा जी श्री रामचंद्र पासवान जी का कार्यकाल आज भी मुझे प्रेरित करता है. बीते एक साल में लगातार चाचा जी की कमी मुझे परिवार व पार्टी में महसूस होती रही है. बात दें कि कई बार समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए रामचंद्र पासवान का पिछले वर्ष 21 जुलाई को निधन हो गया था. वर्तमान में उनके पुत्र प्रिंस राज इस सीट से सासंद हैं.

Last Updated : Jul 24, 2020, 12:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details