समस्तीपुर:कल्याणपुर प्रखंड के राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष व कैप्टन सत्यनारायण राय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना की.
समस्तीपुर: राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण राय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन - tribute
सत्यनारायण राय के निधन पर कल्याणपुर प्रखंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ. इस मौके पर नेताओं ने उनके कामों को याद किया.
लोगों ने किया याद
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री विक्रांत कुमार ने कहा कि उनके निधन से प्रखंड के नेताओं में एवं लोगों में काफी दुख है. वह एक महान व्यक्ति थे जो देश की सेवा कर समाज के हित के लिए कार्य करते थे. उन्होंने कहा कि ये देश और समाज उनके कामों को हमेशा यादर रखेगा. साथ ही उनसे प्रेरणा भी लेगा.
ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रखंड उप प्रमुख राजेश राय, राजद नेता डॉक्टर माया, लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष केसरी कुमार मेहता, सीपीआईएम नेता राघवेन्द्र राय, अभिराम जी सहित आदि लोगों ने भी कैप्टन राय को श्रद्धांजलि दी.