बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यात्री कृपया ध्यान दें... कोहरे के कारण आज से ये ट्रेनें नहीं चलेंगी, ये रही पूरी जानकारी - Fog in Bihar

रद्द ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे की ओर से मैसेज भेजा जा रहा है. ट्रेन रद्द रहने से समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर के अलावा दरभंगा, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय, सीतामढ़ी, मधुबनी जिले के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

due to fog
fog

By

Published : Dec 16, 2020, 12:32 AM IST

समस्तीपुर: ठंड के मौसम में दिसंबर से जनवरी तक संभावित कोहरे को देखते हुए रेलवे अलर्ट है. सुगम परिचालन को लेकर कुछ ट्रेनों को रद किया गया है. रेल प्रशासन ने कोहरा के कारण 16 दिसंबर से 2 फरवरी, 2021 तक समस्तीपुर रेल मंडल से चलने व गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. रेल डिवीजन के वाणिज्य प्रबंधक ने कोहरा के कहर को देखते हुए यह फैसला लिया है.

रद्द ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे की ओर से मैसेज भेजा जा रहा है. ट्रेन रद्द रहने से समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर के अलावा दरभंगा, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय, सीतामढ़ी, मधुबनी जिले के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

ये रही पूरी जानकारी

कई ट्रेनें रद्द
जानकारी के अनुसार जयनगर से दिल्ली आने जाने वाली स्पेशल ट्रेन, रक्सौल आनंद बिहार अप व डाउन, सहरसा से नई दिल्ली अप व डाउन स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन, मुजफ्फरपुर से आनंद बिहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन, दिसम्बर व जनवरी में कई दिन रद्द रहेंगे. वहीं, सीतामढ़ी आनंद बिहार अप व डाउन एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 2 फरवरी, जयनगर अमृतसर अप व डाउन ट्रेन 19 दिसंबर से 1 फरवरी और लालगढ़ डिब्रूगढ़ स्पेशल अप व डाउन ट्रेन 18 दिसंबर से 31 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:गयाः जो थी 'जीवनदायिनी' नदी, आज उसी को जीवन की दरकार

कोहरे के कारण रद्द इन ट्रेनों के अलावे 02569 दरभंगा नई दिल्ली क्लोन विशेष गाड़ी व 02570 नई दिल्ली दरभंगा क्लोन ट्रेन, प्रयागराज मंडल के भावपुर स्टेशन यार्ड के रिमाडलिंग के वजहों से 24 दिसंबर से 7 जनवरी तक रद्द रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details