बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कॉलेज प्रशासन पर अवैध वसूली का आरोप, प्रशिक्षु शिक्षकों ने अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - Charge of illegal recovery

समस्तीपुर के रोसड़ा स्थित बीएड कॉलेज के दर्जनों प्रशिक्षु शिक्षकों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. उन्होंने विश्वविद्यालय पर निर्धारित शुल्क से अधिक फीस लेकर फॉर्म भरवाने की बात कही.

samastipur
samastipur

By

Published : Sep 22, 2020, 7:21 PM IST

समस्तीपुर:जिला के रोसड़ा अनुमंडल के मिर्जापुर स्थित बीएड कॉलेज के दर्जनों प्रशिक्षु शिक्षक ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर अधिक वसूली करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दिया.

बीएड कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए 1 लाख 15 हजार की जगह 1.5 लाख रुपये लिए जाने का आरोप लगाया है. प्रशिक्षु शिक्षकों ने विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित शुल्क लेकर फॉर्म भरवाने की मांग की है. चेतावनी देते हुए छात्रों ने कहा अगर निर्धारित शुल्क से अधिक लिया जाता है तो सभी छात्र विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम और कॉलेज में तालाबंदी करेंगे.

रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
जानकारी पर पुलिस प्रशासन ने कॉलेज परिसर पहुंचकर प्रशिक्षुओं को समझाकर मामला शांत कराया. कॉलेज प्रशासन ने कहा विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित शुल्क ही छात्रों से लिया जा रहा है. बता दें कि लगातार विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अवैध वसूली का आरोप लगा छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षक बहाली को लेकर विभिन्न बीएड कॉलेजों में छात्र से नामांकन और फार्म भराई के लिए अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं. इसी क्रम में रोसड़ा में प्रशिक्षु शिक्षकों ने हंगामा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details