बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर परिचालन हुआ ठप, इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा बाढ़ का असर - New Delhi - Darbhanga Corona Special Train

दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट स्थित रेल पुल के पिलर संख्या 16 पर बाढ़ का पानी जा पहुंचा है. इस वजह से रेलवे ने एहतियात के तौर पर फिलहाल परिचालन को बंद कर दिया है. इस मामले पर डिवीजन के सीनियर डीसीएम सह जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बाढ़ की वजह से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित नहीं.

बाढ़ का प्रभाव
बाढ़ का प्रभाव

By

Published : Jul 24, 2020, 9:50 PM IST

समस्तीपुर: बिहार में बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं. बागमती नदी जिले में कहर बरपा रही है. बाढ़ के कराण समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन भी ठप हो चुका है. इस रूट के हायाघाट में बागमती नदी का पानी रेल ट्रैक के करीब जा पहुंचा है. सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर रेल मंडल ने इस रूट पर परिचालन को अनिश्चिकाल के लिए बंद कर दिया है. इस रूट पर चलने वली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि, कुछ प्रमुख ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय

रेल पुल के पिलर संख्या 16 पर चढ़ा पानी
मिल रही जानकारी के अनुसारदरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट स्थित रेल पुल के पिलर संख्या 16 पर बाढ़ का पानी जा पहुंचा है. इस वजह से रेलवे ने एहतियात के तौर पर फिलहाल परिचालन को बंद कर दिया है. इस मामले पर डिवीजन के सीनियर डीसीएम सह जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बाढ़ के वजह से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित नही. इस रेलखंड के कई प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इन ट्रेनों के परिचालन पर हुआ असर

मिल रही जानकारी के अनुसार इस रेल रूट परबिहार संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. निम्न ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलेंगी. हालांकि, रेल प्रशासन ने शनिवार तक के लिए ही बंद किया है.

  • 04649- जयनगर-अमृतसर कोरोना स्पेशल ट्रेन
  • 02565- दरभंगा -नई दिल्ली एक्सप्रेस कोरोना स्पेशल ट्रेन
  • 01062- दरभंगा-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस कोरोना स्पेशल ट्रेन
  • 02566 नई दिल्ली- दरभंगा कोरोना स्पेशल ट्रेन
  • 09165 अहमदाबाद - दरभंगा विशेष ट्रेन
  • 09166 दरभंगा - अहमदाबाद विशेष ट्रेन
    रेलवे की ओर से जारी किया गया सूचना

इन ट्रेन को किया गया बंद

रेल विभाग के अनुसार 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष ट्रेन और 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा विशेष ट्रेन का आंशिक समापन अगले आदेश तक समस्तीपुर में होगा. जबकि, 04673 जयनगर-अमृतसर विशेष ट्रेन और 01062 दरभंगा - लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष ट्रेन समस्तीपुर से अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details