समस्तीपुर: बिहार में बाढ़ से हालात बदतर होते जा रहे हैं. बागमती नदी जिले में कहर बरपा रही है. बाढ़ के कराण समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन भी ठप हो चुका है. इस रूट के हायाघाट में बागमती नदी का पानी रेल ट्रैक के करीब जा पहुंचा है. सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर रेल मंडल ने इस रूट पर परिचालन को अनिश्चिकाल के लिए बंद कर दिया है. इस रूट पर चलने वली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि, कुछ प्रमुख ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है.
रेल पुल के पिलर संख्या 16 पर चढ़ा पानी
मिल रही जानकारी के अनुसारदरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट स्थित रेल पुल के पिलर संख्या 16 पर बाढ़ का पानी जा पहुंचा है. इस वजह से रेलवे ने एहतियात के तौर पर फिलहाल परिचालन को बंद कर दिया है. इस मामले पर डिवीजन के सीनियर डीसीएम सह जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि बाढ़ के वजह से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सुरक्षित नही. इस रेलखंड के कई प्रमुख ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन और कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है.
इन ट्रेनों के परिचालन पर हुआ असर