दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर परिचालन बंद, जान लें कौन से ट्रेन हुए रद्द और किनके बदले गए रूट - दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड
दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड (Darbhanga-Samastipur Railway Line) पर मुक्तापुर के पास बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल पर बाढ़ के पानी के दबाव के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
समस्तीपुर
By
Published : Jul 11, 2021, 3:47 PM IST
|
Updated : Jul 11, 2021, 5:26 PM IST
पटना:समस्तीपुर जंक्शन (Samastipur Junction) और मुक्तापुर रेलखंड के मध्य बूढ़ी गंडक नदी (Budhi Gandak River) पर बने पुल पर पानी का दबाव काफी बढ़ गया है. इसको देखते हुए यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड (Darbhanga-Samastipur Railway Line) पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
समस्तीपुर रेल मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के मुक्तापुर और समस्तीपुर जंक्शन के बीच डाउन लाइन के मध्य रेल पुल सं. 01 पर बाढ़ के पानी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है. इसको देखते हुए यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दरभंगा, सीतामढ़ी, जयनगर आदि स्टेशनों से खुलने और पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
ये ट्रेने रहेंगी रद्द:
दिनांक
ट्रेन नंबर
ट्रेन का नाम
प्रस्थान करने वाली स्टेशन का नाम
ट्रेन की स्थिति
12-07-2021
03225
जयनगर-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
जयनगर
रद्द
12-07-2021
03226
राजेंद्रनगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
राजेंद्रनगर टर्मिनल
रद्द
12-07-2021
05554
जयनगर- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
जयनगर
रद्द
12-07-2021
05553
भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
भागलपुर
रद्द
12-07-2021
05283
मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
मनिहारी
रद्द
12-07-2021
05284
जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
जयनगर
रद्द
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है-
दिनांक
ट्रेन नंबर
ट्रेन का नाम
ट्रेन मार्ग
परिवर्तित मार्ग
12-07-2021
02569
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन
दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा
दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी
12-07-2021
09166
दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर
दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर
12-07-2021
03156
सीतामढ़ी-कोलकाता स्पेशल ट्रेन
सीतामढ़ी
दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर
12-07-2021
05211
दरभंगा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
दरभंगा
सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज
आंशिक प्रस्थान 1. 12.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी. जयगनर और बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा, दिनांक 13.07.2021 को दरभंगा से खुलने वाली 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा के बदले बरौनी से सिकंदराबाद के लिए प्रस्थान करेगी. दरभंगा और बरौनी के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा, 12.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.
जयनगर और मुजफ्फरपुर के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा, दिनांक 12.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी. जयनगर और समस्तीपुर के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा, दिनांक 12.07.2021 को जयनगर से खुलने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी. जयनगर और मुजफ्फरपुर के मध्य इस ट्रेन का परिचालन रद्द रहेगा.