बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मानव श्रृंखला: समस्तीपुर के सभी 32 ट्रैफिक रूटों में किया गया बदलाव

जिले के सभी 34 रूटों पर यातयात बदलाव किया गया है. डीटीओ राकेश कुमार के अनुसार वैसे तो सड़कों पर यातयात को पूरी तरह बाधित नहीं किया जाएगा. लेकिन निर्धारित रूटों पर बड़े वाहनों को रोका जाएगा.

समस्तीपुर परिवहन विभाग
समस्तीपुर परिवहन विभाग

By

Published : Jan 18, 2020, 1:59 PM IST

समस्तीपुर: बिहार सरकार ने बाल विवाह दहेज प्रथा एवं शराबबंदी उन्मूलन जैसी कुरीतियों के खिलाफ और जल जीवन हरियाली योजना के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया है. रविवार 19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को लेकर समस्तीपुर के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है.कॉमर्शियल और निजी वाहनों को लेकर कई नियम बनाए गए हैं.

जिले में सुबह के 10 बजे से दोपहर के 2 बजे तक वैकल्पिक मार्गों से गाड़ियों का परिचालन होगा. समस्तीपुर में कुल 732 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके चलते जिला परिवहन विभाग ने ट्रैफिक को लेकर कई बदलाव किए हैं.

निकाली गई जागरूकता रैली

जिले के सभी 34 रूटों पर यातयात बदलाव किया गया है. डीटीओ राकेश कुमार के अनुसार वैसे तो सड़कों पर यातयात को पूरी तरह बाधित नहीं किया जाएगा. लेकिन निर्धारित रूटों पर बड़े वाहनों को रोका जाएगा. वहीं, अन्य छोटी गाड़ियों का भी तय रुट के जरिये ही परिचालन कराया जाएगा.

समस्तीपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट

तैनात होंगे ट्रैफिक और पुलिस जवान
गौरतलब है कि जिले में इस मानव श्रृंखला के दौरान कई प्रमुख सड़कों के साथ-साथ एनएच और एसएच भी चयनित रुट में शामिल है. बहरहाल, सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार देर रात से ही सुगम परिचालन को लेकर परिवहन और पुलिस की तैनाती की जाएगी.

सड़क मार्ग चिन्हित करते कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details