बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत, चालक फरार - समस्तीपुर में ट्रैक्टर चालक का मौत

समस्तीपुर में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय कल्याणपुर पुलिस को दी. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

samastipur
ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर

By

Published : Nov 16, 2020, 7:22 PM IST

समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर काली स्थान के पास ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली बुजुर्ग गांव निवासी रामसुदीन महतो के 39 वर्षीय पुत्र अशोक महतो के रूप में हुई है.

ट्रैक्टर चालक की मौत
बता दें कि उक्त व्यक्ति दरभंगा जिले से अपने संबंधी के यहां से मवेशी के लिए ट्रैक्टर पर झट्टा लेकर अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान सोमवार की सुबह एक अज्ञात ट्रक ने उक्त व्यक्ति के ट्रैक्टर में ठोकर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पलट गई. ट्रैक्टर पलटने के कारण ट्रैक्टर पर सवार ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने दी सूचना
ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुटे और इसकी सूचना स्थानीय कल्याणपुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर के नीचे दबे व्यक्ति को जब तक बाहर निकाल पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों का आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details