समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर काली स्थान के पास ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली बुजुर्ग गांव निवासी रामसुदीन महतो के 39 वर्षीय पुत्र अशोक महतो के रूप में हुई है.
ट्रैक्टर चालक की मौत
बता दें कि उक्त व्यक्ति दरभंगा जिले से अपने संबंधी के यहां से मवेशी के लिए ट्रैक्टर पर झट्टा लेकर अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान सोमवार की सुबह एक अज्ञात ट्रक ने उक्त व्यक्ति के ट्रैक्टर में ठोकर मार दी. जिससे ट्रैक्टर पलट गई. ट्रैक्टर पलटने के कारण ट्रैक्टर पर सवार ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.