बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: नहर में गिरी कार, 3 युवकों की मौत - कार नहर में गिर गई

समस्तीपुर में एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नहर में कार गिरने से तीन युवक की मौत
नहर में कार गिरने से तीन युवक की मौत

By

Published : Apr 5, 2020, 2:11 PM IST

समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मानोपूर गांव के पास एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार हायाघाट थाना क्षेत्र के बेता गांव के रहने वाले 3 युवक अमन कुमार सिंह(26), प्रकाश कुमार सिंह(35) और प्रियांशु कुमार(16) एक अल्टो कार से डीजल लाने के लिए वारिसनगर थाना क्षेत्र के मानोपुर आ रहे थे. इस दौरान कार असंतुलित होकर सड़क के किनारे बने एक गड्ढे में जा गिरी. जिससे तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

शव को पोस्टमार्टम को लिए भेजा

हंगामा सुनकर पहुंचे स्थानीय

हंगामे की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शव को निकाला गया. इसकी सूचना वारिसनगर थाने की पुलिस को भी दी गई. वारिसनगर थाना पुलिस ने इस घटना की सूचना थाने के माध्यम से परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों मृत युवकों के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details