समस्तीपुर: जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मानोपूर गांव के पास एक कार नहर में गिर गई. इस हादसे में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शवों को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार हायाघाट थाना क्षेत्र के बेता गांव के रहने वाले 3 युवक अमन कुमार सिंह(26), प्रकाश कुमार सिंह(35) और प्रियांशु कुमार(16) एक अल्टो कार से डीजल लाने के लिए वारिसनगर थाना क्षेत्र के मानोपुर आ रहे थे. इस दौरान कार असंतुलित होकर सड़क के किनारे बने एक गड्ढे में जा गिरी. जिससे तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई.