बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UPSC Result 2022: समस्तीपुर के तीन युवक और दो युवती ने मारी बाजी, जिले का नाम किया रोशन - UPSC Exam Result 2022

यूपीएससी परीक्षा 2022 का परिणाम जारी हो गया है. समस्तीपुर जिले से दो युवती और तीन युवक ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

यूपीएससी परीक्षा में सफल लोगों की सूची
यूपीएससी परीक्षा में सफल लोगों की सूची

By

Published : May 24, 2023, 5:25 PM IST

समस्तीपुर: देश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी का परीणाम (UPSC Exam Result 2022 ) मंगलवार को जारी हो गया. यूपीएससी परीक्षा के नतीजों में बिहार के छात्रों ने जहां देश में अपना परचम लहराया, वहीं इसमें समस्तीपुर जिले के कई लाल ने भी अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है. जानकारी के अनुसार इस वर्ष इस परीक्षा में यहां के कई छात्र व छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है.

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2022: अभी हैदराबाद में ले रहे हैं IPS की ट्रेनिंग, संदीप ने 24वां रैंक लाकर मधुबनी का नाम किया रोशन

यूपीएससी परीक्षा में समस्तीपुर का बजा डंका: यूपीएससी परीक्षा के नतीजों में जहां एक बार फिर बिहार का डंका बजा. वहीं समस्तीपुर के कई लाल ने भी अपने क्षेत्र का मान बढ़ाया है. परीक्षा के नतीजों में अगर जिले में मिली सफलता पर गौर करें तो यहां इस बार करीब आधा दर्जन परीक्षार्थियों ने इसमें बाजी मारी है. जानकारी के अनुसार जिले के उजियारपुर प्रखंड के बेलामेघ निवासी आशुतोष सनी को इस परीक्षा में 489 रैंक मिला है. वैसे आशुतोष पहले बीपीएससी पास कर राजस्व पदाधिकारी के पद पर काम कर रहे थे.

दो युवक और तीन युवती ने मारी बाजी: मोरवा प्रखंड के व्यासपुर गांव की रहने वाली अंजली शर्मा ने प्रथम प्रयास में ही सफलता पाई है. साधारण परिवार की अंजली भी बीपीएससी पास पर आरडीओ के पद पर तैनात थी. सफलता के इसी नाम में खानपुर प्रखंड के रेवाड़ सिंघियाही कि बेटी प्रीति कुमारी ने भी कमाल किया है. दिल्ली में रहकर पढ़ रही प्रीति को इस परीक्षा में 130वां रैंक प्राप्त हुआ है.

शिवम ने तीसरे प्रयास में मारी बाजी: यूपीएससी के इस नतीजों में विथान बाजार के रहने वाले प्रदीप टेवरीपाल के पुत्र शिवम को भी सफलता मिली है. बेंगलुरु में मर्सडीज कंपनी में कार्यरत शिवम को तीसरे प्रयास में इस परीक्षा में 309 रैंक प्राप्त हुआ है. सफलता के इसी नाम मे मोहनपुर प्रखंड के रामचंद्रपुर दशहरा के लाल उत्कर्ष को भी सफलता मिली है. वर्तमान में वे मधुबनी के लोकहा प्रखंड में पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर तैनात है.

जिले से पांच लोग हुए सफल: बहरहाल अब तक मिली जानकारी के अनुसार, जिले के इन पांच रत्नों ने यूपीएससी में अपना परचम लहरा कर जिले का मान बढ़ाया है. वहीं नतीजों के बाद से ही इनके-इनके क्षेत्रों में इसको लेकर खासा चर्चा व उत्साह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details