समस्तीपुर:जिले के बूढ़ी गंडक नदी (Burhi Gandak River) में बने रिंग रोड स्थित गुजरने वाली नसोहर में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत (Death By Boat Sinking) हो गई है. जबकि तीन लोग तैरकर निकले में सफल रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें -भागलपुर में दर्दनाक हादसा: गंगा में नाव पलटने से एक ही परिवार के तीन बच्चे डूबे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज बछौली वार्ड नंबर-7 से गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में तेज बहाव के कारण नाव पलट गई. जिस पर सवार सभी लोग पानी में डूब गए. जिसमें तीन लोग खुद तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहे. जबकि पांच लोगों को ग्रामीणों के द्वारा निकाला गया. जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.