समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर से एक ही परिवार केतीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा में वार्ड संख्या 27 साहू टोला में बहू और नवजात पोती की मौत के कुछ घण्टे बाद ही बुजुर्ग ससुर की भी मौत हो गई. जिसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. रविवार का दिन इस परिवार पर भारी पड़ गया. पल भर में हंसता खेलता परिवार पूरी तरह से बिखर गया. घर में मातमी सन्नाटा पसरा है.
ये भी पढ़ेंःBihar News: करंट की चपेट में आई मां को बचाने दौड़े बेटा और बहू, तीनों की मौत
प्रसव के बाद पत्नी और नवजात की मौतः स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के दीपक साह की 22 वर्षीय पत्नी रीना को प्रसव के लिए रविवार की सुबह अस्पताल में एडमिट किया गया था. प्रसव के दौरान रीना की तबियत काफी बिगड़ गयी, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई. परिवार के लोग मृतक रीना और नवजात बच्ची का शव लेकर घर पंहुचे. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए दोनों की अर्थी लेकर जैसे ही घर से कुछ दूरी पर पहुंचे, मृतक के 55 वर्षीय ससुर भोला साह ने भी दम तोड़ दिया.