बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 24 घंटे में 3 मर्डर, सुधा पार्लर संचालक और ड्राइवर की हत्या, महज 10 रुपये के लिए चली गोली - दस रूपये के लिए चली गोली

बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने बीते 24 घंटे में तीन हत्याएं की है, वहीं 10 लाख रूपये की लूट की घटना भी शामिल है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि कि महज 10 रुपये नाव का भाड़ा मांगने पर अपराधियों ने एक 17 साल के युवक को मौत के नींद सुला दिया.

मर्डर
मर्डर

By

Published : Aug 24, 2021, 8:55 AM IST

समस्तीपुरःसूबे में अपराधियों का तांडव (Crime In Bihar) जारी है. समस्तीपुर जिले के अलग-अगल थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर एक के बाद एक तीन लोगों की गोली मारकर हत्या (3 Person Shot Dead) कर दी. इन हत्याओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. लोग जहां डर के साये में जी रहे हैं, वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.

इसे भी पढ़ें- समस्तीपुरः नहाने के लिए बलान नदी में नाव से गए थे पांच युवक, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से डूबे

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना बिथान थाना क्षेत्र के बनभौरा गांव की है, जहां महज 10 रूपये को लेकर 17 साल के युवक को मौत की नींद सुला दिया गया. बताया जाता है कि मृतक सिकिल यादव नाव चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

इसी क्रम में नाव से नदी पार कराने के बाद जब उसने रणवीर यादव और उसके भाई अनिल यादव से किराया मांगा तो दोनों उससे भिड़ गए और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बता दें कि नाव का भाड़ा महज 10 रुपये ही होता था.

इसे भी पढ़ें- 10 रुपए के लिए कत्ल, बंदूक निकाली और सीने में उतार दी गोली

दूसरी घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-28 की है, जहां तीन बाइक पर सवार छह की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने सुधा मिल्क पार्लर के संचालक को लूटपाट के दौरान सिर में दो गोली मार दी. वहीं, भागने के दौरान मिल्क पार्लर के कर्मी सह गाड़ी चालक पप्पू कुमार को भी बदमाशों ने सीने में गोली मार दी. पार्लर संचालक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कर्मचारी पप्पू ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव निवासी सुधा मिल्क पार्लर के संचालक स्व.रामचन्द्र राय के बेटे सुनील कुमार राय (40) और कर्मी की पहचान चकनवादा वार्ड संख्या पांच निवासी मोती मियां के पुत्र पप्पू कुमार (45) के रूप में हुई है. लूट की राशि का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन परिजनों ने बताया कि बीते कई दिनों की कुल कमाई करीब 10 लाख रुपये अपराधियों ने लूटे हैं.

इसे भी पढे़ं- हथियार..चार दरिंदे और फल्गु नदी के टापू पर घिरी महिला, दुष्कर्म से पहले पहुंचकर पुलिस ने यूं बचाई अस्मत

बिहार में सुशासनी सरकार के दावे तो हर रोज हो रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि अपराधियों में अब कानून का भय ही नहीं है. इसका मिसाल ये घटनाएं हैं. ऐसे में जरूरत है क्राइम कंट्रोल को लेकर ठोस रणनीति की, जिससे कि किसी भी घटना को अंजाम देने से पहले एक बार नहीं कई बार सोचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details