समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में एक घर गिरने (House Collapsed) से परिवार के तीन सदस्यों (3 women Died) कीमौत हो गई. बारिश के कारण यह हादसा हुआ है. घटना उस समय की है जब पूरा परिवार मकान में सो रहा था.
इसे भी पढ़ें- Gopalganj News:महिला कॉलेज के प्रोफेसर की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, हादसा होते ही आसपास के लोग इकट्टठा हो गए. मलबे में से दबे लोगों को घंटों की मेहनत के बाद बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि, जिस वक्त ये हादसा हुआ तब घर ही में एक महिला अपनी बेटी और नतनी के साथ सोई थी. इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.
ग्रामीणों ने बताया कि घर के मुखिया सुरेन्द्र चौधरी खुद घर में नहीं थे, जबकि उनकी 60 वर्षीय पत्नी मीरा देवी, 25 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी और 6 साल की नतनी प्रियदर्शनी कुमारी घर में ही सो रही थी. लगातार हो रही बारिश के कारण सुरेन्द्र का 30 साल पुराना घर भरभरा कर गिर गया, जिसमें दबने से इन तीनों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- बगहा: रामनगर में शिक्षिका की संदिग्ध मौत, घर में मिला शव, कटी थी हाथ की नस
हादसे के बाद तुरंत इसकी सूचना उजियारपुर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शवों को बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अंचल अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार को आपदा के तहत सरकारी स्तर पर अनुदान दिलाया जाएगा. वहीं इस घटना के बाद परिवार के मुखिया सुरेंद्र चौधरी सहित परिजन सदमे में हैं.