बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूट की योजना बनाते हुए तीन कुख्यात को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो लोडेड पिस्टल बरामद - samastipur news

वाटर बिजवानपर से गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अपराधी पेट्रोल पंप के लूट की योजना बना रहे थे.

samastipur
तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Dec 22, 2019, 12:17 AM IST

समस्तीपुर: जिले में पेट्रोल पंप के लूट की योजना बनाते हुए पुलिस में तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरागांव के वाटर बिजवानपर का है. इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों के पास से दो लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी लूट के उद्देश्य एक जगह एकत्रित हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर अपराधियों को धर दबोचा.

तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से कई मामले दर्ज हैं. पुलिस उनके अपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस जुट गई है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अन्य तीन अपराधी फरार हो गए. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details