बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: डिलेवरी ब्वॉय से लूटकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार - Three criminals arrested for robbing

समस्तीपुर पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय से लूटकांड मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पांच मार्च को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूटी गई बाइक भी बरामद कर लिया है.

डिलीवरी ब्वॉय से लूट मामले में तीन गिरफ्तार
डिलीवरी ब्वॉय से लूट मामले में तीन गिरफ्तार

By

Published : Mar 23, 2023, 8:24 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में बीते 5 मार्च की रात्रि में मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक डिलीवरी बॉय के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. जिला पुलिस ने इस लूट मामले का 23 मार्च को खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को लूट की गई बाइक और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Samastipur News: सीएसपी संचालक से लूट के विरोध में सड़क पर उतरे व्यवसाई, थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की

डिलीवरी ब्वॉय से लूट मामले का खुसाला:अपराधियों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर रहिम टोला निवासी मो. अरशद के पुत्र मो. समीर उर्फ बब्बू, मंजिल मुबारक गांव निवासी मो. परवेज के पुत्र मो. दिलशान और कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अजना गांव निवासी मनोज महतो के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है.

हथियार के बल पर बदमाशों ने की थी लूट: बता दें कि मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पेट्रोल पम्प से आगे तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने होली से पहले पांच मार्च की रात्रि में एक डिलीवरी ब्वॉय से हथियार के बल पर बाइक और फोन की लूट की गई थी. वारदात के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये थे. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डिलीवरी ब्वॉय से घटना के संबंध में पूछताछ की.

तीन अपराधी गिरफ्तार: मामले की गंभीरता को देखते हुये कांड के उद्भेदन को लेकर समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम ने गूप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल तीनों अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूटी गई बाइक और मोबाईल को बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details