समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में नहाने के दौरान तीन बच्चे पोखर में डूब गए (Three children drowned in pond). स्थानीय लोगों ने तीनों को पोखर से निकाला. जहां दो बच्चे की मौत हो गई. वहीं, एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. घटना जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव की हैं. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान
पोखर में डूबने से दो बच्चे की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की शाम उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव में करीब 12-13 वर्ष के तीन बच्चे नहाने के लिए पोखर किनारे गये. जहां नहाने के दौरान तीनों डूब गये. इस हादसें में पचपैका गांव के दो बच्चों की मौत पानी मे डूबने से हो गयी. वहीं तीसरे बच्चे को पास के खेत में काम कर रहे कुछ लोगों के प्रयास से पानी से निकाला गया.
एक बच्चे की हालत गंभीर: जानकारी के अनुसार एक बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद उजियारपुर थाना की टीम घटनास्थल पर पंहुची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. बरसात के मौसम में बच्चे पोखर व गढ्ढे में जमा पानी की गहराई को समझ नहीं पाते हैं. जिसके चलते कई बार हादसा हो जाता है.
ये भी पढ़ें-बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत