समस्तीपुर: जिले के हसनपुर थाना इलाके में जोरदार बम धमाका हुआ. इस हादसे में तीन बच्चे बुरी तरह से झुलस गए. सभी बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बम से खेल रहे थे बच्चे
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे बकरी चराने के लिए गए थे. तभी खरहोरी में रखे बम को खिलौना समझकर हाथों में लेकर उसे खेलने लगे. इसी दौरान एक बच्चे ने बम के सुतली को खोलने का प्रयास किया तभी जोरदार धमाका हुआ और बच्चे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े.
तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी
इस हादसे में जख्मी बच्चों की पहचान अनिल रजक की बेटी पिंकी कुमारी (12 वर्ष) दिनेश रजक के बेटे अंकुश कुमार (12 वर्ष) और कुसो महतो के बेटे आदित्य कुमार (10 वर्ष) के रूप में की गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
बच्चे का इलाज करते डॉक्टर DMCH रेफर
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. साथ स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. आनन- फानन में तीनों बच्चों को इलाज के लिए हसनपुर पीएससी में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट जांच में जुटी पुलिस
इधर, नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी बच्चों के परिजनों से पूछताछ कर रही है. मामले में हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि बम कहां से आया और किसने छिपा कर रखा है इसको लेकर छानबीन की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ जारी है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा.