बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 17.5 किलोग्राम गांजा के साथ पति-पत्नी दिल्ली में गिरफ्तार - ओखला गांजा तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली के ओखला से गांजा तस्करी के आरोप में पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 17.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.

okhla hemp smuggling
okhla hemp smuggling

By

Published : Apr 15, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली/समस्तीपुर: दक्षिण पूर्वी जिला के ओखला औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस टीम ने पति-पत्नी सहित तीन लोगों को गांजातस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामकुमार, तुलसी और सोवरन के रूप में हुई हैं. रामकुमार और तुलसी पति-पत्नी हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद 17.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार और यूपी के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः-पूर्णिया: चेकिंग में 2 करोड़ 40 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

"12 अप्रैल को बढ़ते ड्रग तस्करी के मामलों को देखते हुए एसीपी विजेंद्र सिंह बिधूड़ी के देखरेख में एसएचओ संतन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई प्रतीक सक्सेना सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए.टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन पर एक संदिग्ध कार को आते हुए देखा. टीम ने कार को रोका और जांच करने पर कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया"- आरपी मीणा, डीसीपी, दक्षिण पूर्वी जिला

देखें वीडियो

यह भी पढ़ेंः-बिहार से 42 किलो गांजा लेकर पहुंचे थे दिल्ली, पुलिस ने 2 तस्करों को दबोचा

समस्तीपुर के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपी राम कुमार ने बताया कि वह बिहार से गांजा लेकर आया था. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मारुति स्विफ्ट कार, और 17.5 किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी राम कुमार और उसकी पत्नी तुलसी समस्तीपुर बिहार के रहने वाले हैं. वहीं सोवरन औरैया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details