बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: 'न्याय की कुर्सी पर बैठकर जो इंसाफ न करे.. उसे जीने का अधिकार नहीं', जज को मिली धमकी - समस्तीपुर में जज को जान से मारने की धमकी

समस्तीपुर में जज को धमकी मिली है. केरल के एर्नाकुलम से साधारण डाक के माध्यम से धमकी भरा खत भेजा गया है. जिसमें कहा गया है, 'न्याय की कुर्सी पर बैठकर जो न्याय न करे, उसे जीने का अधिकार नहीं है'.

समस्तीपुर में जज को धमकी
समस्तीपुर में जज को धमकी

By

Published : Jun 17, 2023, 8:55 AM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में जज को जान से मारने की धमकी मिली है. पत्र के जरिये जज को जान से मारने की धमकी दी गई है. साधारण डाक के माध्यम से गुरुवार की शाम समस्तीपुर के सीजेएम को मौत का पैगाम भेजा गया है. ये पत्र केरल के एर्नाकुलम से भेजा गया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: Threat to Kill Alok Mehta : मंत्री आलोक मेहता को मिली जान से मारने की धमकी, फोन पर दी गालियां

क्या लिखा है पत्र में?:धमकी भरे पत्र में लिखा है, 'गरीब कब तक तारीख पर तारीख दौड़ेगा. न्याय की कुर्सी पर बैठकर जो न्याय न करे और बैक डोर से रिश्वत ले, उसे दुनिया में जीने का कोई अधिकार नहीं है. मैं तुझे जान से मार दूंगा. तू मरेगा जरूर.'

कौन है आरोपी?:शालिग्राम कनेजिया के नाम से पत्र भेजा गया है. यह पत्र 15 जून को समस्तीपुर कोर्ट में साधारण डाक के माध्यम से पहुंचा था. प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के सामने इस पत्र को कोर्ट के कर्मियों ने खोलकर पढ़ा तो सभी हैरान रह गए. बताया जाता है कि पत्र दो पर्चियों में था. वहीं, पत्र सामने आने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो खत में स्थानीय पता अंगारघाट थानांतर्गत स्थित चैता गांव का पता लिखा है.. जिसके जरिये पुलिस आरोपी के घर तक पंहुच गई है.

मानसिक रूप से विक्षिप्त है आरोपी!:पुलिस की मानें तो आरोपी युवक चैता का ही रहने वाला है. वह बीते कुछ दिनों से एर्नाकुलम में काम कर रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वह पहले भी कई सरकारी अधिकारियों को इसी तरह से धमकी भरा खत भेज चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details