समस्तीपुर:रेल प्रशासन की लाख कोशिशों के बाबजूद रेल टिकट के काले खेल पर लगाम लगता नहीं दिख रहा है. बहरहाल, समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन ने अनारक्षित टिकट को लेकर अब नई तकनीक का सहारा लिया है. इस मंडल का यह पहला स्टेशन है, जहां थर्मल प्रिंटर से टिकट काटने का काम शुरू हुआ है.
समस्तीपुर जंक्शन काउंटर पर लगा थर्मल प्रिंटर ये भी पढ़ें...डबल इंजन की सरकार में भी आपदा में बिहार को मदद देने में केंद्र कर रहा कंजूसी
24- 36 घंटे के मिट जाजेंगे टिकट पर अंकित अक्षर
अब समस्तीपुर डिवीजन के कई प्रमुख स्टेशनों पर थर्मल प्रिंटर से यूटीएस टिकट काटने की व्यवस्था शुरू हो गई है. इस टिकट की खासियत यह है कि इस पर एक यूआर अंकित होगा. टिकट पर अंकित अक्षर 24 से 36 घण्टे के अंदर खुद ही मिट जाएंगें. रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम और जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार पूर्व के यूटीएस टिकट को इरेज कर नकली टिकट बनाना आसान था.
समस्तीपुर जंक्शन काउंटर पर लगा थर्मल प्रिंटर ये भी पढ़ें...सब शांति-शांति है... क्या बिहार में सियासी तूफान आने वाला है?
थर्मल प्रिंटर से टिकट काटने वाला पहला स्टेशन
गौरतलब है कि पहले चरण में 195 मशीनें मंगायी गयीं हैं. वहीं समस्तीपुर जंक्शन इस रेल डिवीजन का पहला स्टेशन है, जहां थर्मल प्रिंटर से यूटीएस टिकट काटने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही दरभंगा, मधुबनी, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, बेतिया आदि स्टेशनों पर भी इस मशीन की सेवा उपलब्ध होगी.