समस्तीपुर:समस्तीपुर जिले के दलसिंग सराय प्रखंड के बसढ़िया पंचायत भवन से करीब 3 लाख रुपए मूल्य के कीमती सामान सहित कुछ अभिलेखों की चोरी (Theft in Basadiya Panchayat Bhawan) हुई है. पंचायत सचिव रविंद्र चौधरी के पंचायत भवन पहुंचने के बाद चोरी की घटना की जानकारी हुई.
ये भी पढ़ें: समस्तीपुर वकील हत्याकांड: दो दोषियों को मिली आजीवन कारावास की सजा, 50 हजार जुर्माना
पंचायत सचिव ने भीतर जाकर देखा कि कृषि कार्यालय, ग्राम कचहरी, आरटीपीएस कार्यालय, मनरेगा भवन का भी ताला टूटा हुआ था. छानबीन के दौरान पता चला कि इन सभी कार्यालयों के अंदर से सीसीटीवी का हार्ड डिस्क, पॉवर चेंजर, दो पीस बड़ा बैट्री, दो पीस इनवटर्र, यूपीएस मशीन, सेटटॉप बॉक्स, 36 इंच का एलईडी, कई यांत्रिक समान सहित सभी कार्यालय से कुछ अभिलेख व अन्य कागजातों की चोरी हुई है. वहीं दो कार्यालयों की खिड़की उखाड़कर नीचे फेंका दिया गया है.