बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में तेज बारिश से जर्जर सड़कें बनी झील, लोग हो रहे परेशान - water logging on roads in samastipur

जिले में हो रही तेज बारिश से सड़कों पर जलजमाव की समस्या हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं इस बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.

the problem of water logging on roads due to heavy rains in samastipur
समस्तीपुर में भारी बारिश से सड़कों पर जलजमाव की समस्या

By

Published : Jun 23, 2020, 8:55 PM IST

समस्तीपुर:जिले में लगातार हो रही तेज बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण इलाके में यातायात पूरी तरह से प्रभावित है. वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. उन्हें धान की अच्छी फसल होने की उम्मीद है.

तेज बारिश को लेकर लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. जिससे पर्यावरण स्वच्छ हुआ है. इसी कारण से अच्छी बारिश हुई है. इससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा.

बारिश से किसानों में खुशी

नेताओं पर लगाया आरोप
ग्रामीण और शहरी इलाकों में जर्जर हो चुकी सड़कें झील के रूप में बदल गई है. जहां जलजमाव की समस्या है वहां लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. ऐसे में लोगों ने विधानसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाने का फैसला लिया है. लोगों का कहना है स्थानीय जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट लेने के समय आते हैं और जीत जाने के बाद हमारी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं देते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details