समस्तीपुर: राज्य में बढ़ते अपराध पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंता जाहिर कर चुके हैं. अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सुधार के क्षेत्र में काम भी किए जा रहे हैं. लेकिन दिन प्रतिदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में लूट और हत्या की घटनाएं बहुत आम हो चुकी है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र का है. यहां अपराधियों ने एक व्यवसायी के घर में घुस कर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में व्यवसायी बद्री गोयनका सहित उनकी पत्नी और बेटी को गोली लग गई.
अचानक शुरू की फायरिंग
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाजार की सभी दुकानें बंद हो रही थी. उस समय 6 की संख्या में अपराधी व्यवसायी के घर में घुस आए. यहां अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में व्यवसायी को आठ गोली, उसकी पत्नी सोनी गोयनका को पांच गोली जबकी बेटी को एक गोली लगी है.
समस्तीपुर में अपराधियों ने व्यवसायी के पूरे परिवार को मारी गोली व्यवसाई दंपति की हालत नाजुक
इस घटना के बाद शहर में सनसनी फैल गई. घटना के बाद अपराधी आराम से भाग निकले. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई. बता दें कि घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर पुलिस की गस्ती वाहन लगी हुई थी, लेकिन फिर भी सभी अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी और उसके परिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया.
प्रीतिश कुमार, सदर डीएसपी पुरानी रंजिश में हुआ हमला
घटना के पीछे का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि 5 साल पहले राजकुमार गोयनका की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक राजकुमार गोयनका की पत्नी ने कई अपराधियों के अलावा बद्री गोयनका पर भी साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया था. लेकिन बाद में कोर्ट ने बद्री गोयनका को बरी कर दिया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
अपराधियों के इस दुस्साहस से जिले के सभी व्यवसाईयों में काफी आक्रोश है. गौरतलब है कि व्यवसायी पर हमले से पूर्व करीब 5 साल पहले उनके चचेरे भाई राजकुमार गोयनका को भी अपराधियों ने घर से बाहर गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद जिले के लोग पुलिस के कार्यशैली पर अपने-अपने तर्क के हिसाब से सवाल उठा रहे है.