समस्तीपुर: सरकार के द्वारा हर एक पंचायत के वार्ड में जन वितरण प्रणाली के तहत लाइसेंस देकर सरकारी दुकान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. मानक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों का चालान भी जमा करा लिया गया. लेकिन लाइसेंस लेने के लिए 6 महीने से लोग चक्कर लगा रहे हैं .
जन वितरण प्रणाली के लाइसेंस देने में टालमटोल से लोगों में गुस्सा, लगाया धांधली का आरोप - अनशन
जनवितरण प्रणाली का लाइसेंस लेने के लिए 6 महीने से अभ्यर्थी चक्कर लगा रहे हैं. सरकारी सभी मानकों को पूरा करने के बाद इनसे हजार-हजार रुपए का चालान लेकर भी उन्हें लाइसेंस नहीं दिया जा रहा है.
लाइसेंस न मिलने पर प्रदर्शन करते अभ्यर्थी
छह महीने से लगा रहे हैं चक्कर
अनुमंडल कार्यालय के सामने हाथों में चालान का कागज दिखाते हुए यह सभी समस्तीपुर अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों के चयनित जन वितरण प्रणाली के अभ्यर्थी हैं. जिन्हें सरकारी सभी मानकों को पूरा करने के बाद इनसे हजार-हजार रुपए का चालान सरकारी कोष में जमा करा लिया गया. लेकिन लाइसेंस लेने के लिए बिगत छह महीने से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं .