समस्तीपुर:जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदलने से ठंड बढ़ गई है. गुरुवार देर रात से जिले के कई हिस्सों में रुक रुक कर लगातार हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई है. इस कारण लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है.
समस्तीपुर में बारिश से बढ़ी ठिठुरन, कई जगहों पर हो रही बूंदाबांदी - मौसम विभाग
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 15 दिसंबर तक बारिश के आसार हैं. साथ ही अगले 17 दिसंबर से जिले के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. इस दौरान धुंध भी बढ़ी रहेगी और धूप हल्की रहेगी.
तापमान में काफी गिरावट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 15 दिसंबर तक बारिश के आसार हैं. साथ ही अगले 17 दिसंबर से जिले के तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल सकती है. इस दौरान धुंध भी बढ़ी रहेगी और धूप हल्की रहेगी.
लोगों की बढ़ी परेशानी
गुरुवार रात से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को घरों से निकले के लिए सोचना पड़ रहा है. बढ़ती हुई ठंड के कारण सभी अपने घरों में ही कैद हो गए हैं. हालांकि इस बारिश से गेंहू और अन्य रबी फसलों को जरूर फायदा पहुंच रहा है.