बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजप्रताप ने हसनपुर सीट से किया नामांकन, तेजस्वी ने कहा- महागठबंधन की सरकार बनना तय - हसनपुरा से तेज प्रताप यादव ने नामांकन भरा

बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी पुरानी महुआ सीट छोड़कर समस्तीपुर की हसनपुर सीट को चुना है. इस सीट पर वह अपने भाई तेजस्वी यादव के साथ नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि हर हाल में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

mahagatbandhan government is set to be formed
तेजप्रताप, तेजस्वी

By

Published : Oct 13, 2020, 11:01 PM IST

समस्तीपुर: हसनपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के नामांकन में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हुए शामिल. नामांकन को लेकर रोसरा अनुमंडल कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी.

देखें वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को तेजस्वी यादव ने कहा कि हसनपुर सीट से उनके भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव जीत हासिल करेंगे. यही नहीं उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार उनकी पूर्ण बहुमत की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि उन्हें हसनपुर की जनता पर पूरा भरोसा है.

ये भी पढ़ें:पिता ट्रक ड्राइवर, मां करती थी ढाबे पर काम, 90 करोड़ की मालकिन हैं JDU उम्मीदवार मनोरमा देवी

वहीं, तेज प्रताप यादव जब नामांकन पर्चा दाखिल निकले तो हजारों की संख्या में राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे. तेज प्रताप यादव ने निर्वाची पदाधिकारी जय चंद्र यादव के कार्यालय में किया नामांकन पर्चा दाखिल.

इस सीट पर यादवों का रहा है दबदबा

हसनपुर सीट यादव बाहुल्य सीट माना जाती है. इसका इतिहास देखें तो यहां से 1967 के बाद से हमेशा यादव जाति का वर्चस्व रहा है. यादव समाज से आने वाले गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने यहां से 8 बार जीत हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details