बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कुव्यवस्था से बिफरे तेजस्वी, आयोजकों को लगाई फटकार, सभा को संबोधित किए बगैर लौटे - rjd meeting in Samastipur

तेजस्वी यादव तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन समस्तीपुर चुनाव प्रचार के लिए गए थे. लेकिन वहां कुव्यवस्था देखकर वह आयोजक पर बिफर पड़े. लोगों को संबोधोत करने के लिए माइक पकड़ा तो माइक भी साथ नहीं दिया. उसके बाद वह सभा को संबोधित किए बगैर लौट गए.

s
s

By

Published : Nov 5, 2020, 10:46 PM IST

समस्तीपुरः बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के प्रचार के आखिरी दिन महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव का तूफानी दौरा जारी रहा. समस्तीपुर नगर विधानसभा क्षेत्र के जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड मैदान में अख्तरुल इस्लाम शाहीन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने तेजस्वी यादव हेलीकॉप्टर से उतरकर मंच पर गए, तो कुव्यवस्था को देखकर काफी नाराज हो गए. भीड़ बेकाबू होकर मंच के पास चली आई थी. मंच पर भी काफी लोग थे. जिससे मंच हिलने लगा था और माइक भी काम नहीं कर रहा था.

तेजस्वी यादव ने कुव्यवस्था के बीच भी सभा को संबोधित करने की कोशिश की, लेकिन माइक भी साथ नहीं दे रहा था. उसके बाद भीड़ से मुखातिब होकर अपना हाथ उठाकर विक्ट्री साइन दिखाते हुए बिना भाषण दिए शाहीन को जिताने की अपील की. हालांकि तेजस्वी ने कुव्यवस्था से आहत होकर पार्टी नेताओं को फटकार भी लगाई.

देखें रिपोर्ट

सभा में लेट पहुंचे इस्लाम शाहीन
हैरत की बात यह रही कि स्थानीय आरजेडी प्रत्याशी और प्रदेश प्रवक्ता अख्तरुल इस्लाम शाहीन सभा स्थल पर उस वक्त पहुंचे जब तक तेजस्वी यादव रवाना होने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठ चुके थे. अंदर से ही तेजस्वी ने शाहीन का अभिवादन स्वीकार किया और हेलीकॉप्टर से अगली चुनावी सभा के लिए रवाना हो गए.

4 नवंबर को ही होनी थी तेजस्वी की सभा
बता दें कि हाउसिंग बोर्ड मैदान की क्षमता पचास हजार लोगों की है. इसी मैदान में 3 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सभा हुई थी. 4 नवंबर को तेजस्वी की सभा होनी थी, लेकिन ईवीएम सेंटर होने की वजह से सभा की अनुमति नहीं दी गई. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तेजस्वी को देखने और सुनने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे. पुलिस की सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए उत्साहित भीड़ मंच के बिल्कुल करीब पहुंच गई थी. काफी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मंच पर मौजूद थे. जिससे स्थिति निंयत्रण से बाहर होता चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details