समस्तीपुर: उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 134 के रायपुर के महंथ नारायण दास माध्यमिक विद्यालय रायपुर के मैदान में महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के प्रत्याशी आलोक मेहता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में राजद की सरकार बनाने के लिए महागठबंधन के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही.
नीतीश सरकार से पूछे कई तीखे सवाल
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार से कई तीखे सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि 15 साल से नीतीश कुमार बिहार की गद्दी संभाले हुए है और सवाल राजद से पूछ रहे हैं. राजद नेता ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में एक भी कल-कारखाना नहीं खुला, गरीबों को रोजगार नहीं मिला. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात कहने वाले भी मौन हो गए. वहीं, शिक्षा को लेकर भी तेजस्वी ने एनडीए सरकार को जमकर कोसा राजद नेता ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर सबसे पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी दिया जाएगा.
राघोपुर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में तेजस्वी
गौरतलब है किबिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण खत्म हो गया है और अब नेता दूसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं. सभी नेता ज्यादा से ज्यादा सभा करना चाहते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर मतदान होगा उनमें कई बड़े नाम बड़े चेहरे भी मैदान में हैं. जहां तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. वहीं उनके बड़े भाई तेजप्रताप समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राघोपुर सीट से तेजस्वी दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
इससे पहले तेजस्वी ने 2015 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार को हराया था. राघोपुर सीट राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है. इस विधानसभा सीट से लालू यादव और राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुकी है. 1995 से 2010 तक यह सीट राजद के कब्जे में रही. हालांकि, वर्ष 2010 में राबड़ी देवी तब जनता दल उम्मीदवार सतीश कुमार से हार गई थी. सतीश कुमार अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, और एक बार फिर तेजस्वी का मुकाबला राघोपुर में सतीश कुमार से होगा.