समस्तीपुर: मथुरापुर ओपी थाना इलाके के सारी गांव के पास सरसों के खेत से एक अज्ञात किशोरी का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मथुरापुर ओपी पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से शव का पहचान कराने का प्रयास किया. लेकिन किशोरी के शव की पहचान नहीं की जा सकी है.
हत्या कर साक्ष्य छिपाने का आशंका
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका का फोटो लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन आसपास के लोग शव की पहचान नहीं कर पाए हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि खेत में काम करने गई महिला ने युवती के शव होने की सूचना दी. स्थानीय लोगों ने बताया की किशोरी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से सुनसान इलाके में सरसों के खेत में फेंक दिया गया.