बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: अपनी मांग को लेकर परिवार के साथ धरने पर बैठे हड़ताली शिक्षक - समस्तीपुर में धरने पर बैठे हड़ताली शिक्षक

समस्तीपुर में हड़ताली शिक्षकों ने जिले में अपने-अपने परिवारों के साथ धरना दिया. छोटे छोटे बच्चों के साथ बैठे इन हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के सामने समान काम के लिए समान वेतनमान जैसी मांगो को दुहराया.

teachers protested with family in samastipur
अपनी मांग को लेकर परिवार के साथ धरने पर बैठे हड़ताली शिक्षक

By

Published : Mar 2, 2020, 6:39 PM IST

समस्तीपुर: हड़ताली शिक्षकों के मामले में जहां सरकार सख्त है. वहीं अब शिक्षक अपनी मांग को लेकर परिवार के साथ धरने पर बैठ गए हैं. इसी क्रम में हड़ताली शिक्षकों ने जिले में अपने-अपने परिवारों के साथ धरना दिया. छोटे-छोटे बच्चों के जरिये हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के ऊपर दवाब डालने का एक अलग प्रयास शुरू किया है.

समान वेतनमान की मांग
जिला मुख्यालय के बीआरसी समेत सभी ब्लॉक के बीआरसी कार्यालय के बाहर हड़ताली शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. वैसे एक तरफ जहां सरकार ने इन हड़ताली शिक्षकों को नो वर्क नो पे और निलबंन जैसे सख्त आदेश दिए हैं. वहीं शिक्षकों ने अब अनूठे अंदाज में सरकार पर दवाब डालने का प्रयास शुरू किया है. छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठे इन हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के सामने समान काम के लिए समान वेतनमान जैसी मांगों को दुहराया.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर जीविका से जुड़ी महिलाओं ने किया विधानसभा का घेराव

विधायकों के आवास पर धरना
बता दें 17 फरवरी से हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों ने बीते दिनों जहां अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों के आवास पर धरना दिया. वहीं मंगलवार को वह अपनी मांगों को लेकर भिक्षाटन करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details