समस्तीपुर: हड़ताली शिक्षकों के मामले में जहां सरकार सख्त है. वहीं अब शिक्षक अपनी मांग को लेकर परिवार के साथ धरने पर बैठ गए हैं. इसी क्रम में हड़ताली शिक्षकों ने जिले में अपने-अपने परिवारों के साथ धरना दिया. छोटे-छोटे बच्चों के जरिये हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के ऊपर दवाब डालने का एक अलग प्रयास शुरू किया है.
समान वेतनमान की मांग
जिला मुख्यालय के बीआरसी समेत सभी ब्लॉक के बीआरसी कार्यालय के बाहर हड़ताली शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं. वैसे एक तरफ जहां सरकार ने इन हड़ताली शिक्षकों को नो वर्क नो पे और निलबंन जैसे सख्त आदेश दिए हैं. वहीं शिक्षकों ने अब अनूठे अंदाज में सरकार पर दवाब डालने का प्रयास शुरू किया है. छोटे-छोटे बच्चों के साथ बैठे इन हड़ताली शिक्षकों ने सरकार के सामने समान काम के लिए समान वेतनमान जैसी मांगों को दुहराया.