बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: समान काम समान वेतन की मांग पर सैंकड़ों शिक्षकों ने दिया धरना, अलर्ट मोड पर प्रशासन

नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है. शिक्षकों के आंदोलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

धरना देते शिक्षक

By

Published : Aug 3, 2019, 6:12 PM IST

समस्तीपुर: बिहार राज शिक्षक संघर्ष समिति के ऐलान पर सोमवार को सैंकड़ों शिक्षकों ने सात सूत्रीय मांगो को लेकर खानपुर प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया. कड़ाके की धूप भी शिक्षकों का हौसला तोड़ने में असफल दिखी. इसके बाद शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि राज्यभर के नियोजित शिक्षक राज्य के सभी प्रखंड कार्यालयों के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि समान काम के बदले सरकार को समान वेतन देना होगा. अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है. तो वह चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

समस्या बताती शिक्षिका

ये है शिक्षकों की मांग
धरने पर बैठे शिक्षकों की मांग कुछ इस प्रकार है. समान काम समान वेतन, नियोजित शिक्षकों को पुराने नियमित की जाए. सेवा शर्त नियोजन इकाई से बाहर स्थानांतरण की सुविधा वेतन का लाभ दिया जाए, पुराने पेंशन योजना का लाभ दिया जाए. वेतन के मुद्दे को दूर किया जाए. पूर्व की भांति मृत शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को नियम में शिथिलता बरतते हुए अनुकंपा का लाभ दिया जाए. सभी कोटी के नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि योजना का लाभ दिया जाए. शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाए. इन्ही सब मांगो को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया.

समस्तीपुर में धरना देते शिक्षक

अलर्ट मोड पर सरकार
नियोजित शिक्षकों के आंदोलन को देखते हुए बिहार सरकार अलर्ट मोड पर हैं. शिक्षकों के आंदोलन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. धरना प्रदर्शन के दौरान गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सभी जिलों के डीएम और एसपी को पत्र लिखकर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details