समस्तीपुरःजिले में मंगलवार को कोरोना वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) का महाभियान (Mega Campaign) चलाया गया, लेकिन निर्धारित लक्ष्य का आधा डोज भी लोगों को नहीं लगाया जा सका. निर्धारित सवा लाख लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य अधर में ही लटक गया. वहीं, जिला मुख्यालय में यह अभियान सबसे फिसड्डी साबित हुआ.
इसे भी पढ़ें-Corona Vaccination: मेगा कैंप में लोग दिखे उत्साहित, सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या रही ज्यादा
कोरोना के खिलाफ चल रहे वैक्सीनेशन के महाभियान के तहत जिला प्रशासन के द्वारा जिले में 31 अगस्त को सवा लाख लोगों को कोरोना टीका देने का लक्ष्य रखा गया था. प्रखंड स्तर पर इस महा अभियान को लेकर सम्बंधित अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षक, सेविकाएं और जीविका दीदियों को जोड़ा गया था, लेकिन निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका.